Cibil Score Kaise Badhaye | सिबिल स्कोर कैसे सुधारे : किसी भी फाइनेंस कंपनी या बैंक से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना बहुत ही जरूरी है। लेकिन कभी-कभी हमारी फाइनेंसियल कंडीशन सही न होने की वजह से हमारा सिबिल स्कोर खराब हो जाता है। ऐसे में समस्या यह आती है कि हम अपने खराब सिबिल स्कोर को सही कैसे करें। इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Cibil Score Kaise Badhaye, सिबिल स्कोर कैसे सुधारे के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
अगर आपका सिविल स्कोर खराब हो चुका है और आपको किसी भी बैंक या किसी फाइनेंस कंपनी से लोन नहीं मिल रहा है। अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसी बेहतरीन टिप्स बताएंगे जिनको फॉलो करके आप अपना सिबिल स्कोर बढ़ा सकते हैं। चलिए अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Cibil Score Kaise Badhaye, सिबिल स्कोर कैसे सुधारे के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Cibil Score Kaise Badhaye | सिबिल स्कोर कैसे सुधारे
अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत ही ज्यादा खराब है तो आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें। मुझे पूरा यकीन है कि आप नीचे बताए तरीके को फॉलो करके अपना सिबिल स्कोर अच्छा कर सकते हैं-
क्रेडिट कार्ड के लिमिट का कम इस्तेमाल करें
अगर आपका सिबिल स्कोर काम है और आप अपना सिबिल स्कोर बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का इस्तेमाल कम से कम करें। आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का केवल 40% ही इस्तेमाल करें।
मल्टीपल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें
अगर आपके पास मल्टीप्ल क्रेडिट कार्ड है तो आप उनका इस्तेमाल करना बिल्कुल बंद करे। अगर आपके पास मल्टीप्ल क्रेडिट कार्ड है तो आप तीन से चार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें और बाकी क्रेडिट कार्ड को सरेंडर कर दें।
क्रेडिट कार्ड और लोन के लिए बार-बार अप्लाई ना करें
कई बार अनजाने में हम क्रेडिट कार्ड और लोन के लिए बार-बार अप्लाई करते हैं। क्रेडिट कार्ड जो लोन बार-बार अप्लाई करने से कंपनी की तरफ से रिजेक्ट होने पर इसका सीधा इफेक्ट क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। अगर आपके सिबिल स्कोर पर ज्यादा इंक्वारी लगती है तो इसकी वजह से भी सिबिल स्कोर नीचे गिरने लगता है।
समय से भुगतान करें
अगर आपका कोई लोन चल रहा है या फिर क्रेडिट कार्ड का बिल है तो उसे आप टाइम टू टाइम पेमेंट करें। अगर आप तीन से चार महीने में लोन की Emi और क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम टू टाइम पेमेंट करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर धीरे-धीरे इंक्रीज होने लगता है।
Read More : मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | Pm Mudra Yojana In Hindi
फिक्स्ड डिपॉजिट क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें
बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनका सिबिल स्कोर बहुत ही ज्यादा खराब हो चुका है जिस वजह से उनको ना कोई लोन मिलता है और ना ही क्रेडिट कार्ड अप्रूव होता है। ऐसे में उन्हें फिक्स डिपाजिट के बदले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। इस समय बहुत सारी बैंक और प्राइवेट कंपनी फिक्स डिपॉजिट के बदले आपको क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करती हैं।
सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है। अगर आप एक लाख का फिक्स डिपाजिट करते हैं तो आपको 90000 का क्रेडिट कार्ड मिलता है। अब आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें और सभी पेमेंट टाइम तो टाइम पे करें। ऐसा करने पर धीरे-धीरे आपका सिबिल स्कोर इंक्रीस होने लगता है।
गोल्ड लोन
सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए गोल्ड लोन एक अच्छा और बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। क्योंकि गोल्ड लोन आपके बिना किसी सिबिल स्कोर के मिलता है। आप किसी भी बैंक या प्राइवेट कंपनी से गोल्ड लोन ले सकते हैं। आप जैसे-जैसे गोल्ड लोन की EMI पे करते जाएंगे आपका सिबिल स्कोर धीरे-धीरे इंक्रीज होने लगता है।
सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन मौजूद हैं। सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट www.paisabazaar.com है। आप इस वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आप सबसे पहले इस वेबसाइट को ओपन करें। अब आपसे इस वेबसाइट में जो भी इनफॉरमेशन मांगी जाए जैसे की आधार कार्ड पैन कार्ड मोबाइल नंबर के साथ-साथ और भी पर्सनल जानकारी मांगी जाती है। आप सभी इनफॉरमेशन को सही-सही भरे। सभी जानकारी भरने के बाद आपका सिबिल स्कोर आपके सामने आ जाएगा।
इस वेबसाइट में आपके सिबिल स्कोर के रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी मिलती है। आपने कितनी कंपनियों से लोन लिया है। आपने किस-किस कंपनी से फाइनेंस कराया है हर प्रकार की जानकारी आपको यहां पर उपलब्ध मिलती है। इसके अलावा आपके कितने लोन बंद हो चुके हैं और कितने लोन चल रहे हैं सब की जानकारी आपको यहां पर मिलती है।
FAQ
क्या हम तुरंत सिबिल स्कोर बढ़ा सकते हैं?
जी नहीं आप अपना सिबिल स्कोर तुरंत नहीं बढ़ा सकते हैं। सिबिल स्कोर बढ़ाने में कम से कम 6 महीने से लेकर 1 साल का समय लगता है।
अगर मेरा सिबिल स्कोर 600 है तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?
जी नहीं लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
बैंक से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
बैंक से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है?
सिबिल स्कोर अपडेट होने में 30 दिन से लेकर 45 दिन का समय लगता है। सिबिल स्कोर कम से कम 30 दिन में अपडेट हो जाता है लेकिन कभी-कभी किसी प्रॉब्लम की वजह से सिबिल स्कोर अपडेट होने में 45 दिन का समय लगता है।
सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा?
सिविल खराब होने पर आप फिक्स डिपाजिट के बदले क्रेडिट कार्ड और गोल्ड लोन ले सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Cibil Score Kaise Badhaye, सिबिल स्कोर कैसे सुधारे, सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है? के बारे में जानकारी दी है। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आप ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करके बहुत ही सिंपल तरीके से अपना सिबिल स्कोर बढ़ा सकते हैं।